इंडिया गठबंधन ( INDIA bloc) के सांसदों (MP) ने बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ प्रदर्शन किया। बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision of electoral rolls) के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी भी की। इसमें कांगेस समेत तमाम दलों के सांसद (MP) शामिल हुए। मुख्य रूप से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahaul Gandhi)और प्रियंका गांधी (Prianka Gandhi) की अगुवाई में ये विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार और चुनाव आयोग (EC) के खिलाफ नाराजगी जताई गई।
#ParliamentMonsoonSession #LokSabhaHungama #sir #SpecialIntensiveReview #PMModi #RahulGandhi #OmBirla #CongressProtest #OperationSindoor #AkhileshYadav #PriyankaGandhi #INDIAAlliance #LokSabhaLive #ModiVsGandhi #BJPvsCongress #PoliticalNews #MonsoonSession2025 #IndianPolitics #ParliamentLive #RajyaSabhaNews #SpeakerBirla #BreakingPolitics #biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist
~HT.318~CO.360~ED.104~GR.125~